बग फिक्स के लिए iPhone में आया iOS 13.2.2 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल

  • बग फिक्स के लिए iPhone में आया iOS 13.2.2 अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल
You Are HereGadgets
Friday, November 8, 2019-2:08 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने आखिरकार बग्स को फिक्स करते हुए अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 13.2.2 अपडेट को रोल आउट कर दिया है। इस नए अपडेट को सभी कम्पार्टेब्ल iPhone मॉडल्स के लिए उपलब्ध किया गया है। 

  • अगर आपके पास iPhone 6s, 6s Plus, iPhone SE, iPhone 7, 7 Plus, iPhone 8, 8 Plus, iPhone X, iPhone XS, XS Max, XR, iPhone 11, 11 Pro और 11 Pro Max वेरिएंट मौजूद है तो आप इस अपडेट को डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अपडेट में ये बग्स हुए फिक्स

iPhones में आने वाली कई समस्याओं को इस नई अपडेट के जरिए सुलझाया गया है। iPhones में RAM मैनेजमेंट इश्यूज आ रहे थे। वहीं बैकग्राउंड एप्स अपने आप बंद हो रही थीं। लेटैस्ट अपडेट में इन समस्याओं को एप्पल ने ठीक किया है। 

  • वहीं कुछ iPhones टैम्परेरी तौर पर सैलुलर डाटा से कनैक्टिविटी खो रहे थे ऐसे में इस समस्या को भी इसमें सुलझाया गया है। 

PunjabKesari

ऐसे करें इंस्टाल 

iOS के नए iOS 13.2.2 अपडेट का साइज iPhone वेरिएंट्स के हिसाब से 85 MB से 135 MB तक हो सकता है, लेकिन अगर आप iOS के पुराने वर्जन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको इसे अपडेट करने के लिए कुछ गीगाबाइट्स डाटा की जरूरत पड़ेगी। 

  • इसके अलावा iPhone को WiFi के साथ कनैक्ट भी करना होगा। अपडेट करने के लिए आप एप्पल डिवाइस की सैटिंग्स में जाकर >जनरल >सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें। 
     

Edited by:Hitesh

Latest News