किफायती iPhone SE के बाद एप्पल लाएगी सस्ते AirPods और Macbook Pro

  • किफायती iPhone SE के बाद एप्पल लाएगी सस्ते AirPods और Macbook Pro
You Are HereGadgets
Monday, April 20, 2020-7:07 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने हाल ही में अपने किफायती iPhone SE को लॉन्च किया है कि अब खबरें आ रही है कि कम्पनी जल्द सस्ते AirPods और Macbook Pro को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल अगले महीने दो नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। वहीं सितंबर में नई iPhone 12 सीरीज़ को बाजार में उतारा जाएगा।

Macbook Pro में क्या मिलेगा नया

नए Macbook Pro को 13 इंच डिस्प्ले के साथ ही लाया जाएगा, लेकिन पिछले मॉडल की तुलना में इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

सस्ते एयरपॉड्स भी होंगे लॉन्च

Macbook Pro के अलावा कम्पनी सस्ते एयरपॉड्स भी लॉन्च करेगी। माना जा रहा कि नए एयरपॉड्स मौजूदा एरयपॉड्स प्रो का सस्ता वर्जन होंगे, लेकिन इसमें सभी फीचर्स उपयोग करने को मिलेंगे।

कम्पनी ला सकती है iPhone SE Plus

अब कम्पनी एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम iPhone SE Plus होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल इस अगामी फोन को जल्द बाजार में उतारेगी और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News