Tuesday, April 21, 2020-11:03 AM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी जल्द अपने Mi A2 Lite स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट को रोलआउट करने वाली है। आपको बता दें कि इस फोन को कम्पनी ने वर्ष 2018 में लॉन्च किया था और इस साल की शुरूआत में शाओमी ने इस फोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट रिलीज़ किया था।
शाओमी के इस नए अपडेट में कम्पनी ने कई नई चीजों को शामिल किया है, जो यूजर के एक्सपीरिएंस को बेहतर बना देंगी। इस अपडेट का साइज 1.15जीबी का है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डार्क थीम, जेस्चर नैविगेशन और प्राइवेसी कंट्रोल दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें शाओमी की FM रेडियो एप्प को क्वालकॉम की एप्प से रिप्लेस किया गया है।
Edited by:Hitesh