Apple Event में लांच हुई कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स, जानिए क्या है खास?

  • Apple Event में लांच हुई कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स, जानिए क्या है खास?
You Are HereGadgets
Tuesday, March 26, 2019-11:36 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित स्टीव जोबस थियेटर में एक इवेंट के दौरान कई सारी सर्विसेज को लांच किया है जिसमें एप्पल टीवी प्लस, एप्पल न्यूज प्लस और क्रेडिट कार्ड शामिल है। आज का इवेंट उन लोगों के लिए भी खास रहा जो लोग गेम्स खेलना पसंद करते हैं। एक नजर डालते हैं एप्पल के इस इवेंट पर - 

PunjabKesari

एप्पल न्यूज प्लस

  • एप्पल ने लांच की न्यूज प्लस सर्विस।
  • एप्पल न्यूज प्लस में पढ़ सकेंगे 300 से ज्यादा मैगजीन्स।
  • आप शुल्क देकर फुल सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पहले महीने फ्री में एप्पल न्यूज सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • न्यूज प्लस की फुल सर्विस के लिए प्रति माह 9.99 डाॅलर खर्च करने होंगे। 
  • इसमें फेमिली शेयरिंग का आप्शन भी उपलब्ध होगा।
  • एप्पल न्यूज प्लस सर्विस आज से उपलब्ध है।
  • इसे अमेरिका और कनाडा में अंग्रेजी और फ्रेंच में लांच किया गया है।
  • इसी के साथ ही यूरोप और आस्ट्रेलिया में भी इसे इसी साल लांच किया जाएगा।

एप्पल पे

  • एप्पल का मकसद इस साल 10 बिलियन एप्पल पे ट्रांसेक्शन्स के टार्गेट को हिट करना होगा - टिम कुक 
  • एप्पल पे इस्तेमाल करने वाले 70 प्रतिशत मर्चेंट अमेरिका के हैं जबकि अन्य कनाडा, यूके और आस्ट्रेलिया से हैं।
  • इस साल एप्पल पे सर्विस 40 और देशों में उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

एप्पल कार्ड 

एप्पल कार्ड लांच कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को सिक्योरिटी, रिवार्ड्स, कम इंटरस्ट रेट के साथ ही कोई पैसे नहीं देने होंगे। इसके लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आईफोन में साइन-अप करके इसका फायदा उठाया जा सकता है और ये वाॅलेट में दिखाई देगा। जहां एप्पल पे उपलब्ध है वहां एप्पल कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकेगा। वाॅलेट ऐप को भी रीडिजाइन किया गया है ताकि यूजर्स बैलेंस और ड्यू पेमेंट को देख सकें। वाॅलेट ऐप में डेली कैश फीचर को भी एड किया गया है। एप्पल पे बिल अदा करने पर 2 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसी के साथ ही एप्पल के स्टोर्स से खरीदारी करने पर डेली कैशबैक 3 प्रतिशत तक मिलेगा। एप्पल कार्ड की बात करें तो इसमें ना तो लेट फीस, साल बाद कोई चार्ज और ना ही इंटरनेशनल तथा ओवर लिमिट फीस लगेगी। इतना ही नहीं पनेल्टी इंटरेस्ट भी नहीं देना होगा। इसे Goldman Sachs द्वारा इशू किया गया है। इसके साथ ही एप्पल मास्टर कार्ड के साथ ही काम कर रहा है ताकि अपने पेमेंट नेटवर्क को बढ़ा सके। प्रत्येक डिवाइस का अपना अलग कार्ड नम्बर होगा। इसमें सिक्योर एप्पल चिप होगी जिसमें जानकारी सेव होगी। प्रत्येक खरीद टच आईडी या फेस आईडी द्वारा प्रमाणित होगी। जैसा कि एप्पल की पाॅलिसी है, ठीक उसी तरह Goldman Sachs किसी भी प्रकार की जानकारी थर्ड पार्टी से शेयर नहीं करेगा। एप्पल कार्ड टाइटेनियम से बना होगा। इसमें ना ही सिक्योरिटी कोर्ड, ना ही कोई सिगनेचर और ना ही एक्सपायर होने का झंझट होगा और जानकारी वाॅलेट ऐप में होगी। एप्पल कार्ड को इसी साल गर्मियों में लांच किया जाएगा। 

गेम्स ऐप्स

  • एप्पल के मुताबिक बिलियन से ज्यादा लोग गेम्स को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं।
  • इसमें 3 लाख गेम्स हैं जिसमें फ्री और पेड दोनों शामिल हैं।

PunjabKesari

एप्पल आर्केड

  • एप्पल ने नई सर्विस एप्पल आर्केड को लांच किया है जोकि एक गेम्स सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसकी मदद से मोबाइल, डेस्कटाॅप और टीवी पर (एप्पल टीवी की मदद से) गेम्स खेली जा सकेंगी।
  • एप्पल कई सारे ऐप्स डिवेल्परों के साथ इस पर काम कर रहा हैं। 
  • आर्केड का सीधा मकसद प्रीमियम गेम्स को एक्सपोजर देना है।
  • यह एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस होगी जिसमें 100 नई और एक्सक्लूसिव गेम्स होंगी। 
  • ऐप स्टोर में एप्पल आर्केड का अलग से टेब होगा। 
  • जहां से यूजर गेम छोड़कर गया होगा वहीं से अन्य डिवाइस में भी यूजर उस गेम को खेल सकेगा। इसके साथ ही आफलाइन प्लेबैक का आप्शन भी होगा।
  • इसमें एड्स भी नहीं होंगी और ना ही अलग से पैसे अदा करने की जरूरत होगी।
  • इसके साथ ही माता-पिता बच्चों के गेम खेलने के समय को भी कंट्रोल कर सकेंगे। 
  • इसमें फेमिली शेयरिंग का भी आप्शन दिया जाएगा लेकिन इसके लिए मंथली फीस देनी होगी। 
  • एप्पल आर्केड को 150 से ज्यादा देशों में उतारा जाएगा। फिलहाल कीमत की कोई जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

एप्पल टीवी चैनल्स

  • इसमें सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे जो आप देखना चाहते हैं।
  • एड फ्री का आप्शन भी उपलब्ध होगा।
  • इसके साथ ही इसमें कांटेंट आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से देख सकेंगे।
  • एचबीओ, शोटाइम, स्टारज, सीबीएस और अन्य का असेस एप्पल टीवी चैनल्स में मिलेगा।
  • इतना ही नहीं आईटून्स और आरिजनल एप्पल कंटेंट भी देखने को मिलेगा।
  • एप्पल टीवी एप को इस साल के अंत तक मैक में भी पेश किया जाएगा।
  • एप्पल टीवी एप अन्य स्मार्ट टीवी में भी देखने को मिलेगा जिसमें सैमसंग, एलजी, सोनी आदि शामिल है।
  • ये एप इस साल तक 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा। 

PunjabKesari

एप्पल टीवी प्लस

  • इसके साथ ही कम्पनी ने एप्पल टीवी प्लस को भी लांच किया है। इस नई स्ट्रीमिंग सर्विस में ढेरों शोज को देखा जा सकेगा।
  • इस सर्विस के तहत एप्पल ऑरिजनल कॉन्टेंट पेश करेगा।
  • एप्पल टीवी प्लस के लिए हॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पार्टनर्शिप की है।
  • इस इवेंट के दौरान Steven Spielberg भी मौजूद थे और उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया।
  • इस इवेंट में ओप्रा विन्फ्री ने भी एंट्री की है और ऐपल टीवी प्लस पर इनका भी शो देखने को मिलेगा।

Edited by:Sanjeev

Latest News