Friday, October 18, 2019-12:04 PM
गैजेट डेस्क : Asus ने अपने ROG 2 गेमिंग स्मार्टफोन के बाद अब भारत में अपनी डुअल स्क्रीन लैपटॉप सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के अंदर कंपनी ने Zenbook Pro Duo (UX581) और Zenbook Pro Duo (UX581) को लॉन्च किया है। जेनबुक प्रो डुओ की शुरूआती कीमत 2,09,990 रुपये है और जेनबुक डुओ की शुरूआती कीमत 89,990 रुपये है।
Asus ZenBook Pro Duo UX581 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ZenBook Pro Duo में इंटेल कोर i9-9980HK प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें आसुस का 4K स्क्रीनपैड दिया जायेगा। इसमें दूसरी यानी मेन स्क्रीन 4K UHD OLED की होगी। ZenBook Duo में इंटेल i7-10510U प्रोसेसर दिया दिया गया है। Pro Duo UX581 की डिस्प्ले साइज 15.6-इंच है और इसमें 16 GB रैम दी गई है जो कि 32 GB तक एक्सपैंड की जा सकती है। इसमें 1 TB SSD स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप 24 घंटे का दावा कंपनी की तरफ से किया गया है।
Edited by:Harsh Pandey