Sound One ने भारत में लॉन्च स्पेशल ब्लूटूथ इयरफोन, वायर के साथ भी कर सकेंगे यूज

  • Sound One ने भारत में लॉन्च स्पेशल ब्लूटूथ इयरफोन, वायर के साथ भी कर सकेंगे यूज
You Are HereGadgets
Friday, October 18, 2019-11:03 AM

गैजेट डेस्क : ऑडियो इक्विपमेंट निर्माता Sound One (साउंड वन) ने पिछले महीनो में अपनी  प्रोडक्ट रेंज से अच्छा रिस्पांस हासिल किया है। अब कंपनी ने भारत में अपना नया नेकबैंड इयरफोन लॉन्च किया है। यह एक डिटैचबल ब्लूटूथ इयरफोन है जिसे वायर के साथ या बिना वायरलेस भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने साथ में ऑक्स केबल भी दिया है जिससे बैटरी कम होने पर भी इयरफोन को केबल के जरिये आप इयरफोन यूज कर पाएंगे। इसकी कीमत  1,690 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट या अमेजन ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

 

Sound One डिटैचबल इयरफोन के बारे में 

Image result for sound one detachable earphone


Sound One डिटैचबल इयरफोन में 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है जिसमें ऑक्स केबल लगाया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 वर्जन दिया गया है। इसमें 510 mAh बैटरी दी गई है जो 8 घंटे तक फुल वॉल्यूम वर्किंग क्षमता रखती है। इसकी स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग IPX5 है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है। 


Edited by:Harsh Pandey