Thursday, October 17, 2019-6:14 PM
गैजेट डेस्क : आये दिन एंड्रॉइड मोबाइल ऑपेरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले समरफोन में वायरस या बग के आने की खबर सामने आ जाती है। अब ताजा मामले में गूगल अस्सिटेंट में आये एक बग का पता चला है। इस बग से स्मार्टफोन की डिस्प्ले खराब होने का खतरा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इससे फोन की डिस्प्ले स्क्रीन फ्रीज हो जा रही है और वह हमेशा ऑन रहती है। इसके चलते फोन की बैटरी भी तेजी से डाउन हो जा रही है। टेक वेबसाइट एंड्रॉइड पुलिस ने इस बग के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की है।
गूगल अस्सिटेंट में ऐसे आया बग
टेक वेबसाइट एंड्रॉइड पुलिस ने अपने कर्मचारियों के सौजन्य से रिपोर्ट में इस बग के बारे में बताया है। वेबसाइट के कर्मचारियों ने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन से 'हे गूगल' (Hey Google) वॉइस कमांड दिया और इसके बाद से ही उन सब के स्मार्टफोन की स्क्रीन ऑन है। इस बग के चलते फोन हमेशा ऑन रहता है और यूजर द्वारा लॉक नहीं हो पा रहा है।
इस बग के कारण कोई अन्य ऐप भी काम नहीं कर रहा है और साथ ही गूगल स्मार्ट होम डिवाइसिस भी प्रभावित हो रहें हैं। एक अन्य रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि सितम्बर महीने में ही इस बग का पता लगा लिया गया था और गूगल फोरम पर यूजर्स ने इसको लेकर शिकायत भी की थी। हालांकि गूगल की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। हमारी सलाह होगी कि एंड्रॉइड यूजर्स कुछ दिनों तक गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करने से परहेज करें।
Edited by:Harsh Pandey