Asus ROG Phone 3 हुआ लॉन्च, दुनिया का पहला फोन जिसमें मिला स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर

  • Asus ROG Phone 3 हुआ लॉन्च, दुनिया का पहला फोन जिसमें मिला स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर
You Are HereGadgets
Thursday, July 23, 2020-10:56 AM

गैजेट डैस्क: गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स दुनिया भर में Asus ROG फोन्स को काफी पसंद करते हैं। आसुस ने अपनी ROG सीरीज़ के तीसरे फोन ROG Phone 3 को लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला फोन है जिसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ लाया गया है। यह फोन सुपरचार्ज्ड विजुअल्स और एडवांस्ड कैमरा कैपबिलिटीज के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

Asus ROG Phone 3 की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी और इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 8GB रैम+128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 12GB रैम और 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये है।

 

खीस फीचर

इंटेंस गेमिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए आसुस रोग फोन 3 पर मोबाइल डाटा और वाईफाई की स्पीड को कंबाइन किया जा सकता है जिससे यूजर्स को ज्यादा स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। आसुस रोग फोन 3 को 6X लार्ज हीट सिंक के साथ लॉन्च किया गया है। गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट न हो इसलिए यह फोन खास GameCool 3 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।

PunjabKesari

Asus ROG Phone 3 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.59 इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED 

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8 जीबी/12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी/256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप

64MP (SONY IMX686 सेंसर) + 13MP (अल्ट्रा वाइड)  + 5MP मैक्रो लैंस

फ्रंट कैमरा

24MP

 बैटरी

6,000 एमएएच

अनोखा फीचर

30W फास्ट चार्जिंग की ऑप्शन

 


Edited by:Hitesh

Latest News