नोकिया लाने वाली है अपना एंड्रॉयड टीवी बॉक्स, इन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद

  • नोकिया लाने वाली है अपना एंड्रॉयड टीवी बॉक्स, इन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद
You Are HereGadgets
Thursday, July 23, 2020-11:22 AM

गैजेट डैस्क: नोकिया अब भारत में अपना एंड्रॉयड टीवी बॉक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नोकियापावरयूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करेगी। नोकिया एंड्रॉयड TV बॉक्स, एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यह टीवी बॉक्स 1080p रेजॉलूशन की आउटपुट देगा और क्रोमकास्ट की सपोर्ट भी इसमें दी गई होगी। गूगल असिस्टेंट के साथ आने वाले इस एंड्रॉयड टीवी बॉक्स के बारे में नोकिया ने ऑफिशल घोषणा अभी नहीं की है। 

फिलहाल एयरटेल ने पिछले साल अपना Xstream एंड्रॉयड बॉक्स लॉन्च किया था, जोकि स्ट्रीमिंग सर्विसेज और DTH चैनल्स भी ऑफर करता है। शाओमी ने भी हाल में अपना Mi Box 4K लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,499 रुपये है। नोकिया भी इतनी ही कीमत के आस पास अपना एंड्रॉयड टीवी बॉक्स भारत में अगस्त महीने तक लॉन्च कर सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News