लेटैस्ट फीचर्स के साथ आसुस ने लॉन्च किया नया अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप

  • लेटैस्ट फीचर्स के साथ आसुस ने लॉन्च किया नया अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप
You Are HereGadgets
Friday, August 30, 2019-4:53 PM

गैजेट डैस्क : आसुस ने अपने नए अल्ट्रा स्लिम गेमिंग लैपटॉप ROG Zephyrus GA502 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इसकी कीमत 99,990 रुपए रखी है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे सिर्फ 20mm पतला बनाया गया है और इसका वजन सिर्फ 2.1 किलोग्राम है यानी आसानी से इसे साथ में कैरी किया जा सकता है। 

  • ROG Zephyrus GA502 लैपटॉप में AMD Ryzen 7 3750H प्रोसेसर लगा है वहीं गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें Nvidia GeForce GTX 1660Ti ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है, यानी यूजर्स इस लैपटॉप में 1080p गेमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। 

PunjabKesari

लैपटॉप में मिलेगा इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम

इस लैपटॉप को इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम तकनीक से लैस किया गया है। इसमें 15.6 इंच की HD IPS एंटी ग्लेयर डिस्प्ले लगी है जोकि 120Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करती है। लैपटॉप में 76Wh लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जोकि 180W पावर अडॉप्टर से चार्ज होती है। 

PunjabKesari

स्टोरेज और कनैक्टिविटी ऑप्शन्स

इस लैपटॉप में 32GB DDR4 RAM व 512GB SSD स्टोरेज दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5 (802.11ac), ब्लूटूथ 5.0, RJ-45 जैक USB 3.1 जनरेशन 2 टाइप सी, 3 यूएसबी 3.1 जनरेशन, HDMI 2.0b और 3.5mm ऑडियो कॉम्बो जैक दिया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News