लॉन्च हुई नई Audi A4 फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत 42.34 लाख रुपये

  • लॉन्च हुई नई Audi A4 फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत 42.34 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Tuesday, January 5, 2021-11:25 AM

ऑटो डैस्क: ऑडी ने आखिरकार अपनी प्रीमियम सेडान कार A4 के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 42.34 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लाया गया है, वहीं इसके टॉप टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत 67 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है। इस कार की बुकिग्स कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थीं। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट को दो वेरिएंट्स प्रीमियम प्लस व टेक्नोलॉजी में भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसका उत्पादन शुरू किया जा चुका है, ऐसे में जल्द ही डीलरशिप में इसे देखा जा सकता है।

अगर आप इसे खरीदने के इच्छुक हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट व देश भर के डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं। इसकी प्री बुकिंग पर 4 साल का सर्विस पैकेज दिया जा रहा है।

कई बदलावों के साथ लाई गई है ऑडी ए4

पहले से अधिक स्पोर्टी और अग्रेसिव दिखने वाली ऑडी ए4 फेसलिफ्ट को इस बार कई बदलावों के साथ लाया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप और टॉप वैरिएंट में मैट्रिक्स एलईडी टेक्नोलॉजी दी गई है और इसमें ऑटोमेटिक हाईबीम फीचर भी मिलता है। इसमें पहले से अधिक बड़ी फ्रंट ग्रिल देखने को मिली है।

 

एस वेरिएंट में मिलेंगे 19-इंच के एलॉय व्हील्स

ए4 फेसलिफ्ट के एस वेरिएंट में 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि अन्य वेरिएंट्स में 17 और 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, वहीं 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकल फोल्डिंग ओआरवीएम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई नए फीचर्स देखने को मिले हैं।

पावरफुल 2.0 लीटर इंजन

ऑडी ए4 फेसलिफ्ट में सिर्फ 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 7.3 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 7 स्पीड स्ट्रोनिक गियरबॉक्स दिया गया है।

5 ड्राइविंग मोड्स

ऑडी ए4 फेसलिफ्ट में पांच ड्राइविंग मोड्स ईफिसिएंसी, कम्फर्ट, ऑटो, डायनामिक व इंडिविजुअल मिलते हैं, जो कि ड्राइविंग को बेहतर और आसान बना देते है। ऑडी का कहना है कि ए4 के बाद कंपनी नए साल में कई नए मॉडल लाने वाली है और इसकी तैयारी चल रही है। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट भारत में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, जगुआर एक्सई व बीएमडब्ल्यू 3 सीरिज को कड़ी टक्कर देने वाली है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News