ऑडी भारत में लॉन्च करेगी कारों के 6 नए मॉडल्स, कंपनी को है हाई ग्रोथ की उम्मीद

  • ऑडी भारत में लॉन्च करेगी कारों के 6 नए मॉडल्स, कंपनी को है हाई ग्रोथ की उम्मीद
You Are HereGadgets
Wednesday, January 6, 2021-1:03 PM

ऑटो डैस्क: ऑडी इंडिया ने प्लान बनाया है कि महत्वपूर्ण अंतराल पर इस साल कंपनी अपनी कारों को भारत में लॉन्च करेगी। ऑडी ने यह भी तय किया है कि भारत में असेंबल किए गए मॉडल्स को ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल करेगी। ऑडी इंडिया के हैड बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि हमारे कार मॉडल्स सभी सेगमेंट्स को कवर कर रहे हैं। ऑडी ने हाल ही में 5वीं जेनरेशन की A4 को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 42.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार की असेंबली कंपनी वर्ष 2008 से लोकली ही कर रही है। इसके अलावा ऑडी इलेक्ट्रिफाइड कार्स को भी भारत ला सकती है। ऑडी के अलावा फॉक्सवैगन ग्रुप भी वर्ष 2021 में 6 कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऑडी इस बार लग्जरी कार सेगमेंट को टार्गेट करते हुए ऑडी e-ट्रोन को भारत ला सकती है। इसके अलावा टैस्ला भी अपनी मॉडल 3 इलैक्ट्रिक कार को भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। ऑडी इंडिया के हैड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर में लग्जरी सेगमेंट की कारों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है ऐसे में वर्ष 2021 में हाई ग्रोथ हो सकती है, जिसे कि उन्होंने डब्ल डिजिट ग्रोथ बताया है। 


Edited by:Hitesh

Latest News