Audi ने भारत में लांच की लग्जरी A6 Lifestyle Edition, जानें कीमत और फीचर्स

  • Audi ने भारत में लांच की लग्जरी A6 Lifestyle Edition, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, March 7, 2019-12:16 PM

ऑटो डेस्क- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने A6 Lifestyle Edition कार को लांच कर दिया है। इस नए स्पेशल एडिशन मॉडल को अतिरिक्त किट और अक्सेसरी के साथ बाजार में उतारा गया है। लाइफस्टाइल एडिशन में सबसे खास बात इसमें दिया गया रियर सीट इंटरटेनमेंट पैकेज है। इस पैकेज में कार की पिछली सीट्स पर बैठने वालों के लिए दो अलग-अलग 10-इंच के नेटवर्क टैबलेट हैं, जो फ्रंट सीट के पीछे लगे हुए हैं। इन्हें निकालकर कार के बाहर टैबलेट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम 49.99 लाख रुपए है।

PunjabKesari

फीचर्स 
लाइफस्टाइल एडिशन में भी स्टैंडर्ड ए6 वाला ही इंजन है। इसमें एक 190hp पावर वाला 1.8-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। दूसरा 190hp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। इसके अलावा नई आउडी ए6 में पडल लैम्प्स दिए गए हैं, जो जमीन पर ब्रैंड का लोगो दिखाते हैं।

PunjabKesariकार में एक एस्प्रेसो मेकर भी दिया गया है और इसके साथ आउडी ए6 लाइफस्टाइल एडिशन में बोस सराउंड साउंड सिस्टम, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, आउडी का ड्राइव सिलेक्ट ड्राइव मॉडल और वायस कमांड व नेविगेशन के साथ कंपनी का MMI इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News