Bajaj ने पेश करी अपनी नई बाइक Pulsar 125 neon

  • Bajaj ने पेश करी अपनी नई बाइक Pulsar 125 neon
You Are HereGadgets
Tuesday, August 13, 2019-5:26 PM

ऑटो डेस्क  : बजाज ऑटो ने अपनी फेमस पल्सर रेंज की नई बाइक पेश की है। इस नई बाइक का नाम पल्सर 125 है। मंगलवार को लॉन्च की गई इस बाइक में DTS-i इंजन लगा हुआ है। इसकी शुरूआती कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। 


Pulsar 125 neon की खासियत 

 

PunjabKesari

 

125 cc DTS-i इंजन से लैस बाइक में 12 PS पावर ऑउटपुट देने की क्षमता है। इसके लुक्स की बात की जाए तो इसके रियर में फेमस 3D बजाज लोगो लगा हुआ है। इसके साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स पर नियोन स्ट्रीक दी गई है जो इसको नेक्स्ट जेन मोटरबाइक का लुक देती हैं। 


बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सारंग कानाडे ने कहा, 'हम 125cc वेरिएंट में पल्सर को लाने के लिए उत्साहित हैं। नया पल्सर 125 नियॉन प्रीमियम बाइकर्स के लिए एक नया सेगमेंट खोलेगा, जो हमेशा एक अद्भुत कीमत पर शानदार प्रदर्शन के साथ एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं।'

बाइक में स्पोर्टी परफॉरमेंस के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं। इसमें प्राइमरी किक के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी है जो क्लच को डिप्रेस करके किसी भी गियर में बाइक को शुरू करने में सक्षम बनाता है। काउंटर-बैलेंसर का उपयोग यह सुनिश्चित करता है कि इंजन टॉप स्पीड में कम वाइब्रेशन दे। 


Pulsar 125 neon स्पेसिफिकेशन समरी 

 

  • इंजन  : 124.5 cc

  • पावर : 12 HP

  • टॉप स्पीड : 105 kmph 

  • माइलेज  :   45-50 kmpl

  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी : (पेट्रोल) 15 लीटर 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News