Bajaj ने भारतीय बाजार में उतारा Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • Bajaj ने भारतीय बाजार में उतारा Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरिएंट, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Friday, June 19, 2020-10:30 AM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में पल्सर 125 के नए स्प्लिट सीट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 79,091 रुपये (एक्स शोरूम) कंपनी ने रखी है। इस बाइक में बजाज ने दो अलग-अलग सीट, पीछे ग्रैब रेल तथा आकर्षक ग्राफिक्स के साथ इंजन काऊल दिया है।

124.4cc का सिंगल सिलेंडर इंजन

बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट में 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 11.6 बीएचपी की पॉवर तथा 10.8 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक का वजन महज 142 किलोग्राम है।

PunjabKesari

बाइक के फीचर्स

  • इस बाइक में दो पायलट लैंप व दो स्ट्रिप एलईडी लैंप्स दी गई हैं।
  • टैंक व रियर काऊल पर नया 3डी लोगो मिला है, इसके साथ ही क्लिप ओन हैंडलबार भी मौजूद हैं।
  • इसमें 31 मिमी के टेलीस्कोपिक फोर्क सामने तथा दो गैस शॉक अब्जौर्बर पीछे दिए गए हैं।
  • इस बाइक में 17 इंच के व्हील लगाए गए है तथा ब्रेकिंग के लिए सामने 240 मिमी की डिस्क ब्रेक तथा पीछे 130 मिमी की ड्रम ब्रेक दी गई है।
     

Edited by:Hitesh

Latest News