Tuesday, August 23, 2022-10:26 AM
ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो की पल्सर रेंज हमेशा से ही भारतीय लोगों की पहली पसंद रही है। इस रेंज में कई तरह की बाइक्स शामिल है। कंपनी ने बजाज पल्सर 180 सीरीज को बंद कर दिया है। बजाज ऑटो ने इसका स्टॉक भी भेजना बंद दिया है। कुछ महीनों पहले बजाज पल्सर 180 का उत्पादन भी बंद कर दिया गया था। बजाज पल्सर 180 को बंद करने का कारण इसकी लगातार घटती डिमांड मना जा रहा है। इसके अलावा ये भी हो सकता है कि कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भी बाजार में लाने के लिए रास्ता बनाने की तैयारी कर रही हो।
बता दें मौजूदा Pulsar 180 को फरवरी 2021 में वापस पेश किया गया था, इसके तुरंत बाद पल्सर 220F के 180cc डॉपेलगैंगर को हटा दिया गया था। ये बाइक काफी हद तक 150 मॉडल जैसी ही थी, लेकिन इसमें कुछ अलग ग्रॉफिक्स दिए गए थे। अब तक ये बाइक 1.17 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध थी।
इंजन
बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी, एयर-कूल्ड, डीटीएसआई इंजन मिलता था, जो 16.76 बीएचपी की पावर और 14.52 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
फीचर्स
बजाज पल्सर 180 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स और फाइव-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ डुअल स्प्रिंग दिए गए थे। इसमें सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों सिरों पर सिंगल Disk ब्रेक्स दिए गए थे।
Edited by:Parminder Kaur