इस खास फीचर के साथ जल्द लांच होगी Bajaj Pulsar NS 160

  • इस खास फीचर के साथ जल्द लांच होगी Bajaj Pulsar NS 160
You Are HereGadgets
Thursday, January 31, 2019-1:21 PM

ऑटो डेस्क- बजाज Pulsar NS 160 बाइक को लेकर एक नई खबर सामने आई है इसमें बताया जा रहा है कि कंपनी Pulsar NS 160 में सिंगल चैनल ABS सिस्टम जोड़ेगी। बता दें कि ABS सिस्टम फ्रंट ब्रेक्स के लिए काम करता है और इस तकनीक के जरिए इमर्जेंसी की स्थिति में ब्रेक लगाने पर बाइक स्किड नहीं होगी। वहीं सिंगल चैनल ABS सिस्टम जुड़ने से बाइक के वेट में 2 से 3 किग्रा का इजाफा होगा।

PunjabKesariPulsar NS 160 के फीचर्स की बात करें तो स्टाइल के मामले में अग्रेसिल लुक वाली यह स्ट्रीट फाइटर दिखने में काफी हद तक NS200 जैसी है। NS160 में सेम हेडलाइट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें, टेल सेक्शन और टेल लाइट हैं। बजाज पल्सर NS160 में स्टील पेरिमीटर फ्रेम और एक बॉक्स सेक्शन स्विंगवार्म है।

PunjabKesariऑइल कूलिंग से लैस यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.5 हॉर्सपावर की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और गैस चार्ज्ड मोनोशॉक है। दोनों पहिए 17 इंच के हैं, जिसमें फ्रंट वील में 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक है। इस बाइक में 160.3cc, एयर कूल्ड, ट्विन स्पार्क इंजन है। हालांकि ABS सिस्टम के जुड़ने के बाद इस बाइक की नई कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Edited by:Jeevan

Latest News