Blackberry ने शुरु की अपनी साइबर सुरक्षा सेवा

  • Blackberry ने शुरु की अपनी साइबर सुरक्षा सेवा
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-8:00 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी ने साइबर सुरक्षा परामर्श सेवाओं की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य कनेक्टेड वाहनों से जुड़े सुरक्षा खतरों को कम करना है। इस सेवा की शुरुआत साल 2018 के मई से होगी तथा यूरोपीय संघ के निवासियों के निजी पहचान संख्या से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाले सभी संगठनों के लिए उपयुक्त साबित होगी।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा, “ब्लैकबेरी साइबरसिक्युरिटी कंस्लटिंग संगठनों को अपने डाटा के प्रबंधन में मदद करेगा। इसके साथ ही यह समझने में मदद करेगा कि किस प्रकार संगठन पर जीडीपीआर लागू होता है।”

 

वहीं ब्लैकबेरी के वैश्विक बिक्री प्रमुख कार्ल वीज ने लंदन में चल रहे ब्लैकबेरी सुरक्षा सम्मेलन में कहा, “ईयू के न्यायमंत्रालय-महासंघ के साथ साल 2012 से ही जुड़े रहने के कारण हम जीडीपीआर जरूरतों को अच्छी तरह से समझते हैं तथा उद्यमियों की जीडीपीआर संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करने की विशेषज्ञता विकसित कर चुके हैं।”


Latest News