विमान में लैपटॉप को ले जाने पर लग सकता है प्रतिबंध

  • विमान में लैपटॉप को ले जाने पर लग सकता है प्रतिबंध
You Are HereGadgets
Thursday, October 26, 2017-8:07 PM

जालंधर- लैपटॉप को लेकर अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान संगठन (आईसीएओ) द्वारा एक ऐसा प्रस्ताव पेश किया है जिससे यात्रियों को थोडी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस प्रस्ताव में अब हवाई यात्रा के दौरान यात्री अपने चेक इन लगेज में लैपटॉप नहीं ले जा सकेगा इस पर प्रतिबंध लग सकता है। 

 

प्रतिबंध का कारण

समिति के प्रस्ताव के मुताबिक "लैपटॉप की बैटरी अगर जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाती है तो इससे सामान रखने की जगह पर आग लग जाएगी। वहां पर विमान के आग बुझाने वाले उपकरण भी काम करने में सक्षम नहीं होंगे, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।" 


वहीं अब ये भी माना जा रहा है कि अगर इस नियम को कोई भी बड़ी एजेंसी लागू करती है तो डीजीसीए भी तुरंत लागू करेगा। पहले भी भारत में पावर बैंक, पोर्टेबल मोबाइल चार्जर जैसी चीजों पर डीजीसीए प्रतिबंध लगा चुकी है। 


Latest News