लंबे इंतजार के बाद BMW ने भारत में लांच की ये दो बाइक्स

  • लंबे इंतजार के बाद BMW ने भारत में लांच की ये दो बाइक्स
You Are HereGadgets
Friday, July 20, 2018-10:33 AM

जालंधर- BMW ने भारत में अाखिरकार अपनी BMW G 310R और G 310 GS बाइक्स को लांच कर दिया है। G 310R एक नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है और G 310 GS को कंपनी की सबसे सस्ती ऐडवेंचर बाइक बनाया है। BMW इंडिया ने इन दोनों ही मोटरसाइकल्स को बेंगलुरु के नज़दीक अपने होसर प्लांट में बनाया है। दोनों ही बाइक में समान पावर वाला 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। BMW ने भारत में बिकने वाली 300cc से लेकर 600cc की बाइक्स पर 3 साल की वॉरंटी दी है। बता दें कि BMW इंडिया ने बाइक्स G 310 टिव्न्स पहली बार 2015 में रिवील किया था और 2016 ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया गया था।

 

PunjabKesari

 

कीमत 

कीमत की बात करें तो कंपनी ने G 310R की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए रखी है, वहीं BMW G 310 GS की कीमत 3.49 लाख रुपए है।

 

PunjabKesari

फीचर्स 

310R एक नेकेड स्ट्रीट बाइक है और वहीं 310 GS को एक ऐसी बाइक के तौर पर पेश किया गया है जिसे आप सिटी, हाईवे के अलावा ऑफ रोडिंग या टूर बाइक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। BMW ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और बाइक के अगले हिस्से में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। BMW G 310 GS की बात करें तो G 310 R की तुलना में बाइक का सस्पेंश 40 mm बढ़ा हुआ है।

 

PunjabKesari

 

इन बाइक्स की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। इसके अलावा G 310 R और G 310 GS दोनों बाइक्स में समान 11-लीटर का फ्यूल टैक दिया है।अापको बता दें कि BMW G 310 R को लगभग 1 साल पहले ही लॉन्च हो जाना चाहिए था लेकिन कंपनी ने पहले अपनी डीलरशिप को मजबूत करने पर ध्यान दिश है जिससे BMW की सस्ती बाइक्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। एेसे में अब देखना होगा कि इन दोनों बाइक्स को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।


Edited by:Jeevan

Latest News