BSNL ने पेश किया 19 रूपए का छोटा पैक, मिलेगा ये फायदा

  • BSNL ने पेश किया 19 रूपए का छोटा पैक, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Thursday, July 19, 2018-11:14 AM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 19 रूपए का नया प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस प्लान में आपको कोई अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी क्योंकि यह कॉल रेट कटर पैक है।  इस पैक में रिचार्ज कराने पर BSNL से BSNL नंबर पर कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट चार्ज लगेगा और BSNL से वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल या अन्य के नंबर पर कॉल करने पर 35 पैसे चार्ज लगेगा। इस रेट कटर पैक की वैलिडिटी 54 दिनों की है।

 

PunjabKesari

 

हालांकि यह प्लान पूरे भारत के लिए नहीं है। यह छोटा प्रीपेड पैक फिलहाल तमिलनाडु और चेन्नई क्षेत्र में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। दूसरी तरफ यह कॉलिंग रेट दिल्ली और मुंबई सर्किल में लागू नहीं होगा क्योंकि यहां BSNL की सर्विस नहीं है। दिल्ली और मुंबई क्षेत्र में MTNL अपनी सेवा देती है।

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि यूजर्स को इस पैक का लाभ उठाने के लिए 11 अक्टूबर, 2018 से पहले रिचार्ज करवाना होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नए पैक को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 


Edited by:Jeevan

Latest News