बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलैक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 590 किलोमीटर

  • बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलैक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर चलेगी 590 किलोमीटर
You Are HereGadgets
Thursday, May 26, 2022-6:06 PM

ऑटो डेस्क. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी तीसरी इलैक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू i4 को लॉन्च कर दिया गया। यह एक सेडान है जो कि सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर चलेगी, ऐसा बीएमडब्ल्यू ने दावा किया है। बता दें, देश में अलग-अलग ब्रांड्स की लॉन्च हुईं इलैक्ट्रिक कारों में बीएमडब्य्लू i4 सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलैक्ट्रिक कार है। इतना ही नहीं अभी तक भारतीय बाजार में i4 के अलावा कोई भी इलैक्ट्रिक सेडान लॉन्च नहीं हुई है, जो भी हैं वो या तो हैचबैक्स हैं या फिर एसयूवी। बीएमडब्ल्यू i4 की शुरुआती कीमत 69.90 लाख रुपए तय की गई है।

 

PunjabKesari

 

83.9 किलोवाट ऑवर की बैटरी


बीएमडब्ल्यू i4 को CLAR आर्किटैक्चर पर बनाया गया है। इसमें 83.9 किलोवाट ऑवर की बैटरी लगाई गई है। इसमें जो इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है वह 340एचपी की पावर और 430एनएम का टॉर्क जैनरेट करती है।

 PunjabKesari

 

 

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5.7 सैकंड्स में पकड़ सकती है। कंपनी ने इस गाड़ी की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर पर ऑवर बताई है।

PunjabKesari

 

31 मिनट में हो जाती है 80 प्रतिशत चार्ज


i4 के साथ जो वॉल बॉक्स चार्जर दिया जा रहा है उसकी मदद से इस गाड़ी को 8.5 ऑवर्स में चार्ज किया जा सकता है। खास बात यह है कि अगर आप इसे 250 किलोवाट के डीसी चार्जर से चार्ज करेंगे तो यह गाड़ी 31 मिनट यानि कि लगभग आधे घंटे में  80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। बीएमडब्ल्यू ने यह भी दावा किया है कि इस गाड़ी को 10 मिनट में 164 किलोमीटर तक चलने लायक चार्ज किया जा सकता है।

 

 

 


Edited by:suman prajapati

Latest News