छह एयरबैग्स के साथ लांच हुई BMW की यह शानदार कार

  • छह एयरबैग्स के साथ लांच हुई BMW की यह शानदार कार
You Are HereGadgets
Friday, August 3, 2018-1:04 PM

जालंधर- बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स1 एसयूवी का नया वेरिएंट एसड्राइव 20d M-Sport लांच किया है। कंपनी ने कार में कई बदलाव रिए हैं जिसमें आगे की तरफ बीएमडब्ल्यू की किडनी ग्रिल दी गई है। इसमें हाई ग्लोसी फिनिशिंग वाली 16 पट्टियां लगी हैं जो इसे आकर्षक बनाती है। वहीं इसमें साइड स्कर्ट, व्हील आर्च, बॉडी कलर क्लेडिंग, एम स्पोर्ट सस्पेंशन, एम डोर सिल फिनिशिंग और एम लोगो वाली कार-की जैसे फीचर भी मिलेंगे। इसकी कीमत 41.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

 

PunjabKesari

 

2.0 लीटर डीज़ल इंजन

एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट में एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों वेरिएंट में 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है।

 

PunjabKesari

अाधुनिक फीचर्स 

कार में कई अाधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट्स सीटें, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम), 40ः20ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट शामिल है। 

 

PunjabKesari

 

सेफ्टी फीचर्स 

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार में छह एयरबैग, एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉनर्रिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रन-फ्लेट टायर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल है।


Edited by:Jeevan

Latest News