टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचा देगा BSNL का 27 रुपए वाला प्लान

  • टेलीकॉम मार्केट में हलचल मचा देगा BSNL का 27 रुपए वाला प्लान
You Are HereGadgets
Friday, August 3, 2018-1:27 PM

जालंधर- जियो, एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम BSNL ने 27 रुपए का नया प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। अाइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...

 

इस नए प्लान में 300 मैसेज भी मिलेंगे और प्लान की खास बात यह है कि प्रतिदिन कॉलिंग की कोई सीमा नहीं है यानि पूरी तरह से अनलिमिटेड कॉलिंग आपको मिलेगी।  यह नया प्लान देशभर के सभी सर्किल में 6 अगस्त से उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि इस प्लान में कॉलिंग का फायदा दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को नही मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

जियो

दूसरी तरफ जियो के पास भी 52 रुपए का प्लान है जो 1.05 जीबी डाटा देता है। प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल, 70 एसएमएस की सुविधा मिलती है जिसकी वैधता 7 दिनों के लिए है। वहीं जियो के पास 49 रुपए का भी प्लान है जो 1 जीबी 4 जीबी डाटा और 50 एमएमएस की सुविधा मिलती है।

 

PunjabKesari

 

एयरटेल 

कंपनी के पास 47 रुपए का एक प्लान है जो 150 मिनट लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग के साथ 50 लोकल+ एसटीडी मैसेज की सुविधा देता है। प्लान में 500MB 3जी/4जी डाटा दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

वोडाफोन 

वोडाफोन 47 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए 500MB 3जी/4जी डाटा, 50 लोकल और नेशनल एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।


Edited by:Jeevan

Latest News