Thursday, February 18, 2021-1:29 PM
ऑटो डैस्क: BMW ने अपनी परफोर्मेंस कार xDrive30i SportX को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 56.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस कार को कई बदलावों के साथ लाया गया है। बात अगर डिजाइन की करें तो इसमें सिग्नेचर किडनी ग्रिल, बॉडी के सभी तरफ ब्लैक हाई ग्लॉस एलिमेंट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलैम्प, एलईडी फोग लाइट, क्रोम फिनिश एग्जॉस्ट पाइप, एलईडी टेल लाइट, अल्युमिनियम रूफ रेल व 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार के इंटीरियर में स्पोर्ट्स सीट, स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक टेलगेट और रियर व्यू कैमरा के साथ पार्क असिस्ट दिया गया है। इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है।
सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान
सुरक्षा के लिहाज से कार में छह स्पीड गियरबॉक्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मोबिलाइजर, क्रैश सेंसर व आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग दी गई है।
2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 252 एचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध की गई है।
Edited by:Hitesh