लॉन्च हुई देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 150km, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज

  • लॉन्च हुई देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 150km, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज
You Are HereGadgets
Thursday, February 18, 2021-12:12 PM

ऑटो डैस्क: भारत की स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने मार्केट में एंट्री कर ली है। गोवा बेस्ट कंपनी ने एक साथ दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की हैं। इनके नाम KM3000 और KM4000 रखे गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं और ये 0 से 40km की रफ्तार महज 3.1 सेकेंड में पकड़ती हैं। स्पोर्टी लुक के साथ लाई गई इन बाइक्स की बुकिंग 20 फरवरी से शुरू होगी। कंपनी शुरुआत में इनकी बिक्री दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ में करेगी। KM3000 की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,990 रुपए और KM4000 की एक्स-शोरूम कीमत 1,36,990 रुपए है।

PunjabKesari

kabira KM3000

कंपनी का ब्यान

लॉन्च इवेंट पर कंपनी के CEO जयबीर एस सिवाच ने कहा है कि मेड इन इंडिया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर हमे काफी खुशी हो रही है। इसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। हम अपने पोर्टफोलियों में और भी कई प्रोडक्च्स लॉन्च करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इन बाइक्स से पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

PunjabKesari

kabira km 4000

इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात की जाए तो कंपनी ने KM3000 में 4kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे कि BLDC (ब्रशलैस DC इलेक्ट्रिक मोटर) के साथ जोड़ा गया है। इको मोड पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 120KM की रेंज देती है वहीं सिटी मोड पर इससे 95KM और स्पोर्ट्स मोड पर 60Km का सफर तय किया जा सकता है।, वहीं बात की जाए KM4000 की तो इसमें कंपनी ने 4.4kWh की बैटरी लगाई है व इसमें 8kW की मोटर लगी है। यह बाइक इको मोड पर 150km, सिटी मोड पर 110km और स्पोर्ट्स मोड पर 90km दौड़ती है। दोनों बाइक की टॉप स्पीड 120km/h की है।

चार्जिंग के लिए दोनों बाइक्स में दो मोड्स दिए गए हैं। इन्हें इको मोड पर 6.30 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं बूस्ट चार्जर से इन्हें 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए दोनों ही बाइक्स में डिस्क ब्रेक्स मिलती है।


Edited by:Hitesh

Latest News