कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अब कंपनियां दे रही Teaser Loan का विकल्प!

  • कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अब कंपनियां दे रही Teaser Loan का विकल्प!
You Are HereGadgets
Friday, June 5, 2020-9:28 PM

ऑटो डैस्क: अगर आप इन दिनों कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी सेल में बढ़ोतरी के लिए कई नई स्कीम्स पेश कर रही हैं, ताकि कुछ महीने के लिए ग्राहक के बोझ को कुछ हद तक कम किया जा सके।

इसी बीच मारुति सुजुकी, हुंडई और मर्सिडीज बेंज जैसी दिग्गज कंपनियां Buy Now Pay Later जैसी स्कीम के तहत भी कारों की सेल कर रही हैं। इसके अलावा Teaser loans को भी अब चलन में लाया गया है। आपको बता दें कि Teaser loan के तहत बैंक आपको आपकी लोन अवधि के कुछ शुरुआती महिनों के लिए इंटरेस्ट रेट को कम कर देगा, जिसका सीधा असर ग्राहक की मंथली EMI पर पड़ेगा। हालांकि इस लोन प्रक्रिया में EMI कुछ महिनों बाद बढ़ा दी जाती है।

आपको बता दें कि इन दिनों नई कार खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए मारुति HDFC और ICICI बैंको के सहयोग से महज 899 रुपये की मासिक किस्त पर भी लोन मुहैया करा रही है। यानी इन दिनों आप 100 प्रतिशत लोन स्कीम से लेकर टीजर लोन तक की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


Edited by:Hitesh