100Mbps तक की स्पीड देते हैं ये ब्रॉडबैंड प्लान्स, 1000 रुपये से भी कम है कीमत

  • 100Mbps तक की स्पीड देते हैं ये ब्रॉडबैंड प्लान्स, 1000 रुपये से भी कम है कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, June 28, 2020-5:29 PM

गैजेट डैस्क: इन दिनों इंटरनेट की खपत एकदम से बढ़ गई है। अगर आप अपने लिए किफायती कीमत वाले ब्रॉडबैंड प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के कुछ खास प्लान्स लेकर आए हैं। इन प्लान्स में आपको 20Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी इसके अलावा डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। आइए जानते हैं इन ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में...

699 रुपये वाला Jio का ब्रॉडबैंड प्लान 

अगर आपके इलाके में जियो की सर्विस चल रही है तो आपके लिए जियो का ब्रांज प्लान सबसे बेहतर रहेगा। इस ब्रॉडबैंड प्लान का बेस प्राइस 699 रुपये है, लेकिन टैक्स लगने के बाद इसकी कीमत 824 रुपये हो जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से 100GB डाटा के साथ लॉकडाउन ऑफर के चलते अतिरिक्त 150GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। बेनेफिट्स की बात करें तो जियो इस प्लान में टीवी वीडियो कॉलिंग, गेमिंग, जियो सिनेमा और जियो सावन की मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है।

799 रुपये वाला Airtel का ब्रॉडबैंड प्लान

घर से काम करने वाले यूजर्स के लिए 799 रुपये वाला Airtel का ब्रॉडबैंड प्लान बैस्ट है। इसमें यूजर्स को 150GB डाटा 100Mbps की स्पीड के साथ मिलेगा। इसमें भी यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम की मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी।

749 रुपये वाला BSNL का ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL के 749 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 50Mbps की स्पीड के साथ 300GB डाटा मिलेगा। समय से पहले डाटा खत्म हो जाने पर डाटा स्पीड घटाकर 2Mbps की रह जाएगी।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News