सोशल मीडिया ट्रेंड बनी Photo Lab एप्प, इस तरह बनाएं अपनी फोटो की पेंटिंग

  • सोशल मीडिया ट्रेंड बनी Photo Lab एप्प, इस तरह बनाएं अपनी फोटो की पेंटिंग
You Are HereGadgets
Sunday, June 28, 2020-4:57 PM

गैजेट डैस्क: सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्रेंड चलते ही रहते हैं। इन दिनों ढेरों यूजर्स पीले बैकग्राउंड वाली या फिर पेटिंग और कार्टून जैसी दिखने वाली अपनी फोटोज़ शेयर कर रहे हैं। इन फोटोज़ को Photo Lab नाम की एप्लिकेशन के जरिए तैयार किया जा रहा है जोकि तेजी से वायरल हो रही है। आज हम आपको इसी एप्प के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इस तरह काम करती है Photo Lab एप्प

Photo Lab एप्प को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध किया गया है। इस एप्प में 850 से ज्यादा अलग-अलग फिल्टर्स और इफेक्ट्स दिए गए हैं। Photo Lab एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें ढेर सारे फिल्टर्स मिलते हैं। इसमें स्टाइलिश फोटोज की एक 'feed' को तीन पार्ट्स- ट्रेंडिंग, रिसेंट और टॉप में डिवाइड किया गया है। आपको पॉप्युलर हो रहे फिल्टर इसके ट्रेंडिंग सेक्शन में दिख जाएंगे।

PunjabKesari

10 करोड़ से ज्यादा बार हो चुकी डाउनलोड

गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 21 लाख से ज्यादा रिव्यू के साथ इस एप्प को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हैं। वहीं अगर आप चाहें तो इसे वेब पर भी एक्सैस कर सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News