Hero Splendor को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda लाई अपनी नई बाइक, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • Hero Splendor को कड़ी टक्कर देने के लिए Honda लाई अपनी नई बाइक, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, June 3, 2020-10:09 PM

ऑटो डैस्क: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में BS6 इंजन के साथ अपने CD 110 Dream बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस कम्यूटर बाइक को 62,729 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। कंपनी इसे दो वेरिएंट स्टैण्डर्ड व डीलक्स में उपलब्ध करेगी। इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट में ब्लैक रंग के साथ रेड, ब्लू, ग्रे तथा केबिन गोल्ड का विकल्प दिया गया है। वहीं इसके डीलक्स वैरिएंट में ब्लैक, जेनी ग्रे मेटैलिक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक तथा एथलेटिक ब्लू मेटैलिक का विकल्प मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने 25 मई से अपना उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है तथा अपने डीलरशिप भी खोल दिए है।

PunjabKesari

Honda CD 110 Dream में किए गए बदलाव

1. इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिला है जोकि अब BS6 है और 110cc होने के अलावा फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी सपोर्ट करता है।

2. इस बाइक में नई डीसी हेडलैंप लगी है वहीं इसकी सीट को पहले से लंबी (15 मिमी अधिक) व आरामदायक बना दिया गया है।

3. ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
4. इस बाइक को नया स्टाइल देते हुए इसके टैंक व साइड कवर में आकर्षक ग्राफिक्स वाले स्टिकर लगाए गए हैं।

5. होंडा सीडी 110 ड्रीम बीएस6 में 5 स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हैं।

6. HET ट्यूबलेस टायर्स का इनमें इस्तेमाल किया गया है यानी आप कह सकते हैं कि इस शानदार कम्यूटर बाइक को पूरी तरह एक नए अवतार में ला दिया गया है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News