BSNL लाई 3 नए ब्रॉडबैंड प्लान्स, मिलेगी 50Mbps की इंटरनेट स्पीड

  • BSNL लाई 3 नए ब्रॉडबैंड प्लान्स, मिलेगी 50Mbps की इंटरनेट स्पीड
You Are HereGadgets
Monday, August 17, 2020-6:46 PM

गैजेट डैस्क: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स का विस्तार करते हुए तीन नए प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये प्लान्स 50Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देंगे। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक इन ब्रॉडबैंड प्लान्स को 200GB CS111 Monthly, 300GB CS112 Monthly और PUN 400GB Monthly के नाम से लाया गया है। इनमें आपको 400 जीबी तक का डेटा मिलेगा।

  1. 200 जीबी सीएस111 मंथली प्लान में सब्सक्राइबर्क को 50Mbps की स्पीड के साथ 200 जीबी तक का डेटा मिलेगा। लिमिट खत्म हो जाने के बाद इसकी डेटा स्पीड 4Mbps की हो जाएगी। इसे मासिक कीमत 490 रुपये में लाया गया है। इसमें वॉयस कॉलिंग बेनेफिट नहीं मिलेंगे।
  2. 300 जीबी सीएस112 मंथली प्लान में सब्सक्राइबर्स को 300 जीबी तक हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसकी कीमत 590 रुपये प्रति माह रखी गई है। इस प्लान में वॉयस कॉलिंग बेनेफिट नहीं मिलते हैं।
  3. पीयूएन 400 जीबी मंथली प्लान में 400 जीबी तक का हाई-स्पीड डेटा 50Mbps की स्पीड से मिलेगा। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है और इसकी कीमत प्रति माह 690 रुपये है।

Edited by:Hitesh

Latest News