Facebook में शामिल हुआ TikTok जैसा Short Videos फीचर, फिलहाल भारत में शुरू हुई टेस्टिंग

  • Facebook में शामिल हुआ TikTok जैसा Short Videos फीचर, फिलहाल भारत में शुरू हुई टेस्टिंग
You Are HereGadgets
Monday, August 17, 2020-5:32 PM

गैजेट डैस्क: Facebook ने TikTok एप्प की तरह ही काम करने वाले Short Videos फीचर को अपने प्लैटफोर्म में शामिल कर दिया है, लेकिन अभी इसकी भारत में टेस्टिंग चल रही है। यह नया फीचर News Feed के बीचोबीच नज़र आता है, जोकि स्वाइप-अप मैनर में बिल्कुल टिकटॉक एप्प की तरह ही काम करता है। इस फीचर को सबसे पहले कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर देखा जा रहा है। हो सकता है कि बड़ी संख्या में इस फीचर को टैस्टिंग के लिए भारतीय यूज़र्स को उपलब्ध कराया गया हो। माना जा रहा है कि फेसबुक इसे कमर्शियली रोलआउट करने से पहले यूज़र्स के बीच इसकी टेस्टिंग कर रही है।

PunjabKesari

फेसबुक के प्रवक्ता ने ईमेल में कहा है कि कंपनी नए फीचर्स का परीक्षण कर रही है ताकि इनके बारे में और जान सकें। शॉर्ट फॉर्म वीडियो बेहद लोकप्रिय हैं और हम इस अनुभव के साथ फेसबुक पर लोगों को कनेक्ट, क्रिएट और शेयर करने के लिए नए तरीके प्रदान करेंगे।

 


Edited by:Hitesh

Latest News