Wednesday, December 30, 2020-12:34 PM
गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,999 रुपये वाले वार्षिक प्लान को अपडेट कर दिया है। इस प्लान को यूज़र की आज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया गया है। इस प्लान में अब कॉलिंग और डेटा तो उतना ही मिलेगा, लेकिन इसमें एक साल के लिए Eros Now की फ्री सब्सक्रिप्शन और 60 दिनों के लिए Lokdhun की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जा रही है। नए अपडेट के साथ इस प्लान को एक जनवरी 2021 से लागू कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि BSNL के इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा यानी कुल 1095 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी इसमें दी गई है। इस प्लान में 365 दिनों तक रोज 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है।
Edited by:Hitesh