जियो फाइबर को कड़ी टक्कर देगा BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान

  • जियो फाइबर को कड़ी टक्कर देगा BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान
You Are HereGadgets
Sunday, September 8, 2019-11:41 AM

गैजेट डैस्क : जियो फाइबर को कड़ी टक्कर देने के लिए BSNL ने नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है। BSNL ने अपने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में 1,999 रुपए के एक नया प्लान को शामिल किया है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 33 GB डाटा के साथ 100 Mbps की स्पीड उपलब्ध करवाई जाएगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4 Mbps की रह जाएगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। 

  • BSNL का 1,999 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान ACT Fibernet, एयरटेल V-Fiber के 1,999 रुपए वाले प्लान व जियो फाइबर के 2,499 रुपए वाले प्लान को कड़ी टक्कर देगा। 

Edited by:Hitesh

Latest News