BSNL ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश की यह खास सर्विस

  • BSNL ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश की यह खास सर्विस
You Are HereGadgets
Monday, November 12, 2018-1:29 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में लोगों को अपनी और अाकर्षित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नई सर्विस पेश की है। कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स अब बचे हुए डाटा को कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं। बता दें कि हाल में कंपनी ने कई प्लान को रिवाइज किया है और कई नए प्लान पेश किए हैं, जो प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले काफी बेहतर हैं।

PunjabKesariकैरी-फॉर्वड सर्विस

BSNL ने इस नई सर्विस को फिलहाल लिमिटेड रखा है। कंपनी ने अपना 525 रुपए का पोस्टपेड प्लान कोलकाता सर्किल के लिए रिवाइज किया है, जिसमें अब कंपनी 80 जीबी डाटा दे रही है और इसमें यूजर अगले बिल साइकल के लिए 200 जीबी डाटा तक कैरी-फॉर्वड कर सकता है। आपको बता दे कि यह कैरी-फॉरवर्ड सर्विस केवल इस 525 रुपए प्लान के लिए दी जा रही है और यह केवल कोलकाता सर्किल के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।  

PunjabKesariअापको बता दें कि BSNL भारत में 11 करोड़ यूजर्स के साथ देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस समय कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए नए- नए प्लान्स पेश कर रही है। 


Edited by:Jeevan

Latest News