अब घर-घर इंटरनेट पहुंचाएगी BSNL, लॉन्च किया खास BookMyFiber पोर्टल

  • अब घर-घर इंटरनेट पहुंचाएगी BSNL, लॉन्च किया खास BookMyFiber पोर्टल
You Are HereGadgets
Monday, August 10, 2020-3:31 PM

गैजेट डैस्क: भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने लोगों तक आसानी से इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए 'BookMyFiber' पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए आप Fiber कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात  यह है कि इस पोर्टल को देशभर में BSNL के सभी टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध किया गया है।

इस तरह करें Fiber कनेक्शन के लिए आवेदन

  • अगर आप भी Fiber कनेक्शन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल 'BookMyFiber' वेबसाइट को ओपन कर वहां अपनी डिटेल भरनी होगी। 
  • यहां आपसे लोकेशन, सर्किल, पिन कोड, नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस की जानकारी मांगी गई है। 
  • इस पोर्टल को ओपन करते ही ओवर व्यू मैप दिखाई देगा।
  • इसमें दिए गए पॉप अप फंक्शन में आप अपनी लोकेशन डालकर एड्रेस टाइप करें।

इतनी है Fiber प्लान्स की कीमत

BSNL के BookMyFiber पोर्टल पर आप अपनी आवश्यकतानुसार Fiber प्लान चुन सकते हैं। इसकी कीमत 499 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको अनलिमिटेड डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको 429 रुपये, 777 रुपये, 849 रुपये से लेकर 2,499 रुपये तक के प्लान्स का विकल्प भी मिलता है। आपको बता दें कि BSNL ने अपनी फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड सर्विस को वर्ष 2019 में लॉन्च किया था और अब इसे धीरे-धीरे पूरे देश में उपलब्ध किया जा रहा है। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News