BSNL ने पेश किया 18 रुपए का पैक, मिलेगा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

  • BSNL ने पेश किया 18 रुपए का पैक, मिलेगा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
You Are HereGadgets
Sunday, September 30, 2018-9:58 AM

गैजेट डेस्क- सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 18 साल पूरे होने और जियो को टक्कर देने के लिए 18 रुपए का नया पैक लांच किया है। इस पैक में यूजर्स को दो दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड वीडियो कॉल और अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलेगी। नए रिचार्ज ऑफर्स का लाभ तभी मिलेगा जब 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रिचार्ज कराया जाए। यह प्लान सभी सर्किल के लिए मौजूद होंगे जहां कंपनी सर्विस मुहैया कराती है।

PunjabKesari
इसके अलावा कंपनी ने 18 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटाइम और डाटा वाले प्रीमियम रिचार्ज पैक्स को भी पेश किया है। जिसमें 1,801 रुपए वाले प्लान में 2,125 रुपए का टॉकटाइम और 15 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 1,201 रुपे वाला प्लान 1,417 रुपए का टॉकटाइम और 10 जीबी डाटा के साथ आता है। कंपनी ने 601 रुपए वाला रिचार्ज प्लान भी पेश किया है। इस प्लान को लेने वाले यूजर को 709 रुपए का टॉकटाइम और 5 जीबी डाटा दिया जाएगा। बता दें कि 1,801 रुपए, 1,201 रुपए और 601 रुपए वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी। 

PunjabKesari
जियो से टक्कर 

BSNL का 18 रुपयेए वाला प्लान रिलायंस जियो के 19 रुपए वाले प्लान को टक्कर देगा। जियो के 19 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 0.15 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 20 एसएमएस की सुविधा देता है।


Edited by:Jeevan

Latest News