BSNL ने लांच किया Bharat Fiber, 1 रुपए में मिलेगा 1 जीबी डाटा

  • BSNL ने लांच किया Bharat Fiber, 1 रुपए में मिलेगा 1 जीबी डाटा
You Are HereGadgets
Saturday, January 19, 2019-11:36 AM

गैजेट डेस्क- भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) ने सुपर फास्ट इंटरनैट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने फाइबर टू द होम टैक्नोलॉजी को अपग्रेड कर ‘भारत फाइबर’ लांच किया। भारत फाइबर पूरे परिवार को डाटा और वाईफाई कनैक्टिविटी प्रदान करेगा। इस प्लान में कंपनी यूजर को 35GB डाटा प्रतिदिन ऑफर कर रहा है । BSNL की इस सर्विस में यूजर को 1.1 रुपए प्रति GB खर्च आएगा। माना जा रहा है कि इस नए प्लान का मुकाबला जियो गीगाफाइबर से होगा। 

PunjabKesariबुकिंग 

कंपनी ने इस सर्विस के लिए बुकिंग अपने ऑनलाइन पोर्टल से शुरु की है। CFA के डायरेक्टर विवेक बंसल ने कहा, 'हमें इस बात का एहसास है कि मौजूदा वक्त में लोग सुपरफास्ट इंटरनेट की डिमांड कर रहे हैं। अब लोगों के पास पहले से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हैं। हमें भारत फाइबर सर्विस की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह एक अफोर्डेबल सर्विस है साथ ही यह यूजर की डाटा डिमांड को पूरा कर सकेगी।' 

PunjabKesariइसके साथ ही बंसल ने इस मौके पर कहा 'हमारी तकनीक देश की सबसे बेहतर सर्विस में से एक है और इसके जरिए हम डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा बीएसएनल ने अपने बिलिंग सिस्टम में पारदर्शिता बरकरार रखी है। हम यूजर्स के लिए लगातार सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी करते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'ग्राहक की संतुष्टि और लॉयल्टी ही हमारी थीम रही जिसके आधार पर हम काम करते हैं जिसका रिजल्ट अब हमें दिख रहा है।' 
 


Edited by:Jeevan

Latest News