BSNL ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव, रोजाना मिलेगा 3.1GB डाटा

  • BSNL ने इस प्लान में किया बड़ा बदलाव, रोजाना मिलेगा 3.1GB डाटा
You Are HereGadgets
Monday, December 17, 2018-4:02 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए BSNL ने अपने 999 रुपए के प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। जिसमें यूजर्स को अब इस प्लान में रोजाना 3.1GB डाटा मिलेगा, जोकि पहले 2.2GB था। इस प्लान की वैलिडिटी 181 दिनों की है, यानी यूजर्स को कुल 561.1 GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉल की सुविधा भी मिल रही है।

PunjabKesariहालांकि एक बार डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड से डाटा मिलेगा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फ्री कॉलिंग मुंबई और दिल्ली रीजन के लिए मान्य नहीं है। इस रीजन में यूजर्स से कॉल के लिेए 60पैसे प्रति मिनट चार्ज लिया जाएगा। यह प्लान 19 सर्किल्स में मान्य है। 

PunjabKesariआपको बता दें कि इस समय टेलीकॉम सेक्टर में लगभग सभी कंपनियां अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है, ऐसे में देखना होगा कि BSNL को मार्केट से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। 
 


Edited by:Jeevan

Latest News