जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने ब्रॉडबैंड प्लान में किया बड़ा बदलाव

  • जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने ब्रॉडबैंड प्लान में किया बड़ा बदलाव
You Are HereGadgets
Tuesday, July 17, 2018-10:09 AM

जालंधर- भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान की FUP लिमिट में बदलाव किया है। कंपनी ने 4,999 रुपए के प्लान में जहां पहले 1 टीबी की डाटा लिमिट थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 1.5 टीबी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बीएसएनएल अपने प्लान में किए इस बदलाव से रिलायंस जियो की GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस को टक्कर देना चाहती है। कंपनी नए प्लान्स पेश कर यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है।

 

PunjabKesari

 

प्लान डिटेल्स 

4,999 रुपए के प्लान के तहत यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड पर 1.5 टीबी डाटा दिया जाएगा। FUP खत्म होने क बाद यूजर्स को 2 Mbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा फ्री वॉयस कॉल समेत एक फ्री इमेल आईडी दी जाएगी जिसके साथ 5 जीबी फ्री स्पेस भी दिया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि यह बदलाव चेन्नई के यूजर्स के लिए है। बाकी सर्कल्स के यूजर्स को लिए कंपनी अलग-अलग प्लान्स ऑफर कर रही है।जिसकी शुरुआती कीमत 999 रुपए से लेकर 2999 रुपए तक है।


Edited by:Jeevan

Latest News