BSNL का खास ऑफर, अक्टूबर महीने में यूजर्स को फ्री में मिलेगा 25 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा डेटा

  • BSNL का खास ऑफर, अक्टूबर महीने में यूजर्स को फ्री में मिलेगा 25 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा डेटा
You Are HereGadgets
Saturday, October 3, 2020-10:53 AM

गैजेट डैस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से यूजर्स को इस अक्टूबर खास ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी अपने कॉर्पोरेटाइजेशन के 20 साल पूरे होने की खुशी में अक्टूबर महीने को 'कस्टमर डिलाइट मंथ' के तौर पर सेलिब्रेट करेगी। BSNL का कहना है इस महीने यूजर्स को 25 प्रतिशत ज्यादा डेटा सभी स्पैशल टैरिफ वाउचर्स (STVs) पर मिलेगा जिनकी वैलिडिटी 30 दिनों से ज्यादा है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक वैलिड है। TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेटर 'कस्टमर डिलाइट मंथ'  में यूजर्स को 'बेस्ट सर्विस एक्सपीरियंस' देने का काम करेगा।

आपको बता दें कि BSNL की ओर से बीते गुरुवार को नया भारत फाइबर प्लान भी पेश किया गया है जिसमें कंपनी के 'कस्टमर डिलाइट मंथ' प्रोग्राम के बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं।

लोगों का भरोसा जीतने की कर रही कंपनी कोशिश

BSNL अब 90 प्रतिशत फॉल्ट्स को केवल 24 घंटे में फिक्स करने की कोशिश करेगी। साफ है कि कंपनी सभी बीएसएनएल यूजर्स का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है।


Edited by:Hitesh

Latest News