iPhone में बग, पांच बार "hyphen" शब्द बोलने पर फोन हो रहा क्रैश

  • iPhone में बग, पांच बार
You Are HereGadgets
Thursday, February 21, 2019-6:12 PM

गैजेट डेस्क - अगर आप आईफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। जानकारी के मुताबिक iPhone में एक ऐसे बग का पता चला है जिसमें अगर आप अपने आईफोन में "hyphen" शब्द को पांच बार बोलते हैं तो आपका आईफोन बग का शिकार हो जाता है। एंटी-वायरस कंपनी Kaspersky के अनुसार यह बग iOS 12.1 वर्जन में है और इससे iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Max, iPhone 8, iPhone X और iPhone XS Max प्रभावित हैं। 

 

इस मामले को लेकर एक वीडियो भी जारी की गई है जिसमें "hyphen" शब्द को पांच बार बोलने पर iPhone लॉन्चर क्रैश हो रहा है। यानी hyphen शब्द का पांच बार वॉइस इनपुट देते ही आपका आईफोन बग का शिकार हो जाता है और अपने आप आईफोन की होम स्क्रीन ओपन हो जाती है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान Kaspersky ने पाया की iOS 10.3.1 में यह बग iPhone SE को प्रभावित नहीं कर पाया। 

 


Edited by:Jeevan

Latest News