32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V15 Pro लांच

  • 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V15 Pro लांच
You Are HereGadgets
Thursday, February 21, 2019-4:52 PM

गैजेट डेस्क- चाइनीज कंपनी वीवो ने भारत में Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा स्मार्टफोन पांचवें जेनरेशन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। वहीं इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो एआई फीचर से लैस है। वीवो वी15 प्रो की कीमत 28,990 रुपए है। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में मिलेगा।

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स 
इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।  Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

PunjabKesariड्यूल सिम (नैनो) वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। Vivo V15 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। वहीं इस स्मार्टफोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News