Monday, July 22, 2019-11:46 AM
गैजेट जैस्क : अगर आप भी Tik Tok एप का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। टिकटॉक की पेरेंट कम्पनी बाइटडांस ने घोषणा करते हुए बताया है कि कम्पनी जल्द भारत में अपना डाटा सैंटर खोलेगी, जहां यूजर्स का डाटा सेव किया जाएगा। आपको बता दें कि टिकटॉक के मंथली 120 मिलियन ऐक्टिव यूजर्स हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए कम्पनी अब भारत में सरवर लगा रही है।

इस कारण लिया गया यह अहम फैसला
भारत सरकार ने टिकटॉक को एक चिट्ठी लिख कर पूछा था कि कम्पनी किस तरह यूजर्स के डाटा को सटोर करती है। टिकटॉक के कंटेंट पर भारत में कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए अब भारत में डाटा सैंटर लगाया जा रहा है।
Edited by:Hitesh