Call of Duty मोबाइल गेम का रिलीज़ हुआ ट्रेलर, PUBG को मिलेगी कड़ी टक्कर

  • Call of Duty मोबाइल गेम का रिलीज़ हुआ ट्रेलर, PUBG को मिलेगी कड़ी टक्कर
You Are HereGadgets
Sunday, September 29, 2019-5:24 PM

गैजेट डैस्क : भारत में PUBG Mobile गेम को लेकर यूजर्स की लोकप्रियता को देखते हुए अब Call of Duty गेम के मोबाइल वर्जन को लॉन्च किया जाएगा। इस गेम के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम में खास तरह का बैटल रॉयल मोड दिया गया होगा जो गेमर्स को PUBG Mobile के जैसा ही अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। इस गेम को 1 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड व iOS प्लैटफोर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा। Call of Duty: Mobile गेम को डाउनलोड करने के बाद खेलने के लिए यूजर को किसी भी तरह की कीमत नहीं चुकानी होगी। ट्रायल वर्जन की बजाए इस गेम के मेन वर्जन को ही उपलब्ध किया जाएगा जिसमें सभी फीचर्स जैसे कि नए मैप्स और करैक्टर्स शामिल होंगे। 

 

इस गेम में कई गेमप्ले मोड्स को शामिल किया गया है जिनमें टीम-डैथमैच, फ्री-फार-ऑल व सर्च और डिस्ट्रॉय शामिल हैं। यह फीचर्स यूजर को अलग-अलग लोकेशन पर गेम खेलने में मदद करते हैं। जो यूजर्स PUBG Mobile जैसे बैटल रॉयल गेम्स खेलते हैं उनके लिए Call of Duty: Mobile गेम में बैटल रॉयल मोड दिया गया है जो 100 प्लेयर्स को एक साथ बड़े मैप में खेलने में मदद करेगा। गेमर अगर चाहें तो इसमें भी 4 प्लेयर टीम बना कर खेल सकते हैं वहीं दो और एक प्लेयर का भी विकल्प दिया गया है। Call of Duty: Mobile गेम को खेलने की चाह रखने वाले यूजर्स इसके लिए कम्पनी की आधिकारिक वैबसाइट से रजिस्टर कर सकते हैं। इस गेम को पूरे भारत में उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है।
 


Edited by:Hitesh

Latest News