टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हुई चीनी एडवेंचर-टूरर बाइक

  • टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हुई चीनी एडवेंचर-टूरर बाइक
You Are HereGadgets
Saturday, March 2, 2019-2:06 PM

ऑटो डेस्क- चीनी वाहन निर्माता कंपनी CFMoto भारत में एडवेंचर-टूरर बाइक CFMoto 650MT को लांच करने की योजना बना रही है। वहीं लांच से पहले ये कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गई है। यह बाइक सीएफमोटो की मिडलवेट नेकेड बाइक CFMoto 650NK पर आधारित है। इस बाइक की कीमत 7,990 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 4 लाख रुपए है। अगर भारतीय बाजार में भी कंपनी इसके आसपास ही कीमत रखेगी, तो यहां मार्केट में मौजूद अपनी प्रतिद्वंद्वी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी। 

PunjabKesari
पावर डिटेल्स 

इस बाइक में 649 cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,750 rpm पर 70 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 62 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस एडवेंचर टूरर बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

PunjabKesariब्रेकिंग सिस्टम

वहीं इस बाइक के फ्रंट में 300 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240 mm सिंगल डिस्क है। इसमें 17-इंच के वील्ज दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। इसके साथ ही बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। 


Edited by:Jeevan

Latest News