चीन में यात्रियों को सफर कराएगी सैल्फ ड्राइविंग शटल

  • चीन में यात्रियों को सफर कराएगी सैल्फ ड्राइविंग शटल
You Are HereGadgets
Sunday, July 8, 2018-10:06 AM

जालंधर : गूगल की प्रतिद्वंद्वी चीन की सर्च इंजन कम्पनी Baidu ने घोषणा करते हुए बताया है कि कम्पनी जल्द सैल्फ ड्राइविंग मिनी बस लाने वाली है जिसके जरिए 14 यात्रियों को एक साथ सफर करवाया जाएगा। यह ऑटोमैटिक चलेगी यानी यात्रियों को इसमें सफर करने से अलग तरह का नया अनुभव मिलेगा। इस अपलोंग ऑटोनोमस मिनी बस सर्विस को सबसे पहले चीनी शहरों में उपलब्ध किया जाएगा जिसके बाद यह सर्विस ग्लोबली लॉन्च होगी। 

PunjabKesari

 

अनोखा डिजाइन

अपलोंग ऑटोनोमस मिनी बस के डिजाइन को लाइटवेट कर्व्ड ग्लास से बनाया गया है और इसमें यात्रियों की सहूलियत के लिए बड़े आकार के दरवाजे भी लगे हैं। इन्हें चीन के एक शहर Xiamen में तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नवम्बर के महीने से बीजिंग में आयोजित हो रही बेडू वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका डेब्यू किया जाएगा। इसे चीन के कई शहरों में चलाया जाएगा जिनमें बीजिंग और शेन्जेन भी शामिल होंगे। इसके अलावा इन्हें पार्क्स, बिजनैस पार्क्स और एयरपोर्ट्स पर भी उपयोग के लिए उपलब्ध करने की कम्पनी की योजना है। 


Edited by:Hitesh

Latest News