Saturday, September 3, 2022-1:20 PM
ऑटो डेस्क. Citroen India अपनी नई कार C5 Aircross facelift को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Citroen C5 Aircross facelift को 7 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
टीजर में Citroen C5 Aircross facelift में नया फ्रंट बंपर देखा जा सकता है, जिसमें पहले से बड़ा एयरडैम है। इसके अलावा अब इसमें पहले से पतला ट्विन स्लॉट ग्रिल दिया गया है। इसमें नया एलईडी हेडलैंप, वी-आकर का नया एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और नया ग्लॉसी एल्युमीनियम स्किडप्लेटे शामिल है। कार के पिछले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये पहले की तरह ही दिखाई दे रहा है। टीजर में कार का बड़ा सा केबिन भी नजर आ रहा है, जिसमें टचस्क्रीन और शानदार सीटें देखी जा सकती हैं।
इंजन
Citroen C5 Aircross facelift में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 177 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
फीचर्स
नई Citroen C5 Aircross facelift में एक नया और बड़ा स्टैंडअलोन टचस्क्रीन यूनिट, वेन्टीलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और एडीएएस जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Edited by:Parminder Kaur