बिना आवाज़ के काम करेगा यह साइलैंट मिनी कम्प्यूटर

  • बिना आवाज़ के काम करेगा यह साइलैंट मिनी कम्प्यूटर
You Are HereGadgets
Monday, July 2, 2018-10:39 AM

जालंधर : इसराईल की कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कोम्प्यू लैब ने लाइनैक्स ऑप्रेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ऐसे साइलैंट मिनी कम्प्यूटर को पेश किया है जो चलते समय बिल्कुल भी आवाज़ नहीं करेगा। MintBoX Mini 2 सिस्टम में कोई पंखा नहीं लगा है यानी यह साइलैंट तरीके से काम करता है। 

 

इस सिस्टम में कूलिंग के लिए मैटल हाऊसिंग तकनीक का उपयोग किया गया है जो 0 से 45 डिग्री टैम्परेचर के बीच काम करने में इसे मदद करती है। उम्मीद की जा रही है कि इसके स्टैन्डर्ड मॉडल को 299 डॉलर (लगभग 20 हजार रुपए) में उपलब्ध किया जाएगा, वहीं इसका प्रो-मॉडल 349 डॉलर (लगभग 23 हजार 900 रुपए) में अगले महीने के मध्य से उपलब्ध होगा। 

PunjabKesari

 

 

छोटा लेकिन दमदार है यह सिस्टम 

- इसमें क्वॉड कोर इंटैल सैलरोन (अपोलो लेक) J3455 प्रोसैसर लगा है जो 2.3 GHz की क्लाक स्पीड पर काम करता है। 
- इंटैल HD 500 ग्राफिक्स की भी सपोर्ट इसमें दी गई है।
- इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। वहीं प्रो मॉडल में मैमोरी दोगुनी मिलेगी।
- मैटल डिजाइन से बनाए गए इस सिस्टम का वजन महज 350 ग्राम है।

PunjabKesari

 

यूजर्स को मिलेंगे सभी जरूरी पोट्स

- इसमें दो USB 3.0 व दो USB 2.0 पोट्स की सपोर्ट मिलेगी।

- दो मिनी डिस्प्ले पोर्ट व HDMI 1.4 पोर्ट इसमें दिए गए हैं। दोनों ही पोर्ट्स 4K मॉनीटर को सपोर्ट करते हैं। 

- 2 गीगाबाइट इथरनैट पोर्ट और 1 माइक्रो एसडी स्लॉट एक सीरियल पोर्ट, ब्लूटुथ 4.2 और Wi-Fi 802.11ac की सपोर्ट इसमें मिलेगी। 

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News