गूगल मैप्स में शामिल हुआ खास फीचर, अब आसानी से ढूंढ पाएंगे ऑटो रिक्शा

  • गूगल मैप्स में शामिल हुआ खास फीचर, अब आसानी से ढूंढ पाएंगे ऑटो रिक्शा
You Are HereGadgets
Wednesday, December 19, 2018-2:18 PM

गैजेट डैस्क : गूगल ने अपने मैप्स को और बेहतर बनाते हुए सोमवार को एक नए फीचर को शामिल करने की घोषणा कर दी है। 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट' मोड नामक इस खास फीचर को ऑन करने पर अब यूज़र को मैप्स में ऑटो रिक्शा भी दिखेंगी। गूगल ने कहा है कि इस मोड को एंड्रॉयड डिवाइसिस पर ऑन करते ही यात्री अपनी यात्रा के लिए संभावित मार्ग को देखने के अलावा ऑटो रिक्शा का किराया भी देख सकेगा। जिससे सफर को तय करने में और भी आसानी होगी। 

  • 'गूगल मैप्स' के प्रोडक्ट मैनेजर विशाल दत्ता ने बताया है कि वर्तमान में अनजान रास्ते के लिए यात्रियों को अक्सर ज्यादा किराया देना पड़ता है, क्योंकि उन्हें दूरी या सर्वश्रेष्ठ मार्ग का कोई अंदाजा नहीं होता है। इसी वजह से इस फीचर को अब हमने मैप्स में शामिल किया है। इसके जरिए उपयोगकर्ताओं को आसानी से ऑटो-रिक्शा का अनुमानित किराया पता चलेगा व वे आसानी से निर्णय ले पाएंगे कि उन्हें यातायात के लिए कौन से साधन का उपयोग करना चाहिए। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए 'गूगल मैप्स' को अपडेट करना पड़ेगा। 
     

Edited by:Hitesh

Latest News